अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । (Prayagraj) प्रयागराज में कोरोना का कहर जारी है। 2183 नए संक्रमित मिलने के साथ 14 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, राहत वाली बात यह भी रही कि शुक्रवार को 2309 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसमें से 93 लोगों को बेली, एसआरएन, रेलवे सहित निजी अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 2216 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की।
डॉ. सहाय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 11089 लोगों की जांच कराई गई। उसमें 2183 लोग संक्रमित पाए गए। इससे जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17 हजार बनी हुई है। इसमें से 1700 संक्रमित लोगों को एसआरएन, बेली, रेलवे, कालिंदीपुरम से 11 निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। बाकी लोग होम आइसोलेशन में है। हालांकि, बेड की कमी होने की वजह से बहुत से लोगों को भर्ती नहीं कराया जा सका है। ऐसे बहुत से लोग ऑक्सीजन लेकर अपने घरों में होम आइसोलेशन में हैं। जो लोग बेड के लिए फोन कर रहे हैं। उनकी जांच कर बेड मुहैया कराए जाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हजारों संक्रमितों को बेड की जरूरत अभी है।
अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
उधर, शुक्रवार को भी अधिकतर कोविड चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी बनी रही। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई लेकिन जरूरत के मुताबिक पूर्ति नहीं हो सकी। एसआरएन चिकित्सालय, बेली और रेलवे में ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा है।