अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
लूट-चोरी की घटना के 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
कब्जे से 04 चार पहिया वाहन, 02 असलहा एवं नगदी बरामद।
हमीरपुर : जनपद की तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के कुशल नेतृत्व पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की श्रेणी में दिनांक 11.07.2023 को थाना जरिया पुलिस को मुखबिर की मिली सूचना के आधार बड़ी सफलता उस समय मिली जब थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास कछवा कलां जाने वाले रास्ते के पास से चोरी-लूट की 04 चार पहिया वाहन जिन में 2 स्विफ्ट डिजायर, 01 इको स्पोर्ट फोर्ड व 01 टाटा जेस्ट , दो देशी तमंचा 315 बोर तथा जिन्दा तीन कारतूस 315 बोर, दो एड्रांयड मोबाइल व 1650/- रूपयों के साथ 03 लुटेरों नीशू राजपूत उर्फ रोहित पुत्र अविनाश सिंह निवासी ग्राम राजेपुर थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर हालमुकाम ग्राम अमूंद थाना जरिया जनपद हमीरपुर, आकाश राजपूत पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर तथा कपिल राजपूत पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम धंगवा थाना जरिया जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया। मौके का फायदा उठाकर एक लुटरा पुलिस की चंगुल से भागनें मे सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा नें प्रेस वार्ता के जरिए पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त नीशू राजपूत उर्फ रोहित पुत्र अविनाश सिंह द्वारा चार पहिया वाहनों को अन्य जनपदो सहित मध्य प्रदेश व अन्य प्रदेशों से कूट रचित तरीको से चोरी, लूट कर अपने अन्य साथियों आकाश, कपिल को बेचने के लिये सुपुर्द कर दिया जाता था। वाहनो को बेचकर अर्जित धन को आपस मे बांट लेते थे। इसी क्रम मे इनके द्वारा 02 स्विफ्ट डिजायर व 01 इको स्पोर्ट फोर्ड व 01 टाटा जेस्ट कुल 04 चार पहिया वाहनो को चोरी करके बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के पास कछवाकलां जाने वाले मार्ग पर नर्सिंग मन्दिर पहाड़ी के पीछे छिपाया गया था तथा इनके पास से जो तमंचा कारतूस बरामद हुआ है इन्ही की मदद से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है। बरामद रुपए के संबन्ध में पूछने पर बताया कि वह लोग अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम कुछेछा हमीरपुर के पास चलते राह ट्रक ड्राइवर से दिनांक 08.07.2023 को रात्रि करीब 11-12 बजे रोककर लूट लिये थे उसी लूट के पैसो में से बचे हुये पैसे है बाकी हम लोग खर्च कर दिये थे। तथा चार पहिया वाहनो को दिनांक 11.07.2023 को बेचने के लिये ले जाने वाले थे।