इस्लामाबाद (Islamabad) पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (Restive balochistan province) में एक सुरक्षा जांच चौकी पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे अर्धसैनिक बल के चार जवानों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि यह हमला कोहलू (Kohlu) जिले के कहान (Kahan) इलाके में हुआ।
बंदूकधारियों (Gunmen ) ने जमान खान (Zaman Khan) जांच चौकी पर हमला किया जिसके परिणाम स्वरूप फ्रंटियर कोर (Frontier core ) के चार जवानों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक जवान घायल हुआ है।बता दें कि बलूचिस्तान (Baluchistan ) में पाकिस्तानी (Pakistani) सेना द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न (Harassment ) के चलते यहां विद्रोही गुट (Rebel group ) सक्रिय हो गए हैं। ये गुट पहले भी कई बार पाक सेना और आईएसआई (ISI) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सैन्य बलों और पुलिस को निशाना बनाते रहे हैं।