अवधनामा संवाददाता
शराब पिलाने के नाम पर हुआ था आपस में झगड़ा
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने रेलवे कर्मचारी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने आज रेल कर्मचारी मुकेश की हत्या के मामले में चल रहे चार वांछित आरोपियों को आईटीसी रोड फाटक तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 15 अप्रैल 2022 की रात्रि मे रेलवे कर्मचारी मुकेश कुमार के साथ कालोनी व आस पास के लोगो द्वारा मारपीट करने के फलस्वरूप मृत्यु हो गयी थी, जिसका मुकदमा मृतक की माता श्रीमती उमा देवी पत्नी स्व0 रामनारायण निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार ने दर्ज कराया था।
एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार सदर बाजार कोतवाली पुलिस के प्रभारी हरेन्द्र सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली सूचना के आधार पर रात्रि के समय 00.30 बजे आईटीसी रोड फाटक तिराहे के पास से वांछित सभी चार अभियुक्तांे को गिरफ्तार कर लिया। गहन पूछताछ में अभियुक्त रोहित कश्यप मृतक मुकेश से शराब पिलाने की मांग करता था। मृतक द्वारा कई बार अपने पैसो से रोहित कश्यप को शराब पिला दी गयी थी। किन्तु रोहित अपने दोस्तो को भी मुफ्त मे शराब पिलाने की मांग करता था जिससे कुछ दिन पूर्व मृतक द्वारा मना कर दिया गया था इसी बात को लेकर रोहित कश्यप की मृतक से नोक झोक हुई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए 15 अप्रैल 2022 को अभियुक्तों द्वारा मृतक के साथ मार पीट की गयी। सडक पर बार-बार पटकने एवं मारपीट के कारण मृतक की मौत हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित कश्यप पुत्र मैनपाल निवासी रमेशनगर, टीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी वेद विहार, नीशू पुत्र सहीराम निवासी कोरी माजरा, सुनील उर्फ मोटा पुत्र सुरेन्द्र निवासी कोरी माजरा शामिल रहे। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, शेखर, राहुल, अनुज, कपिल शामिल रहे।