आपरेशन मुस्कान के तहत चार गुमशुदा बच्चों को सकुशल किया बरामद

0
375

अवधनामा संवाददाता

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 04 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । बीती रात्रि को डायल यूपी-112 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम कैथी डेरा मजरा जौहरपुर से 04 बच्चें घरवालों को बिना बतायें कही चले गये और देर रात तक वापस नही आये । सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष तिन्दवारी उ0नि0 श्री कौशल सिंह द्वारा टीमों को गठन कर बच्चों के सकुशल बरामदगी हेतु खोजबीन करते हुए सभी बच्चों को बेंदा घाट स्थित काली मन्दिर में सोते हुए सकुशल बरामद किया गया । बच्चों द्वारा बताया गया कि वे सभी खेलते हुए काली माता मन्दिर आ गये थे और माता-पिता की डाट से बचने के लिये छिपे हुए थे और नीद आने पर मन्दिर में ही सो गये थे । थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा बच्चों सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों ने पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया । बरामद बच्चों में निखिल निषाद पुत्र रामबाबू उम्र करीब 12 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर ,देवीदीन निषाद पुत्र नन्हू निषाद उम्र करीब 10 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर ,जलन्धर उर्फ यस पुत्र बच्चा निषाद उम्र करीब 10 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर व नवल निषाद उर्फ जलन्धर पुत्र झाऊ लाल निषाद उम्र करीब 09 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here