बुन्देलखण्ड ढ़ाबा संचालक से मारपीट करने वाले चार बदमाश पकड़े

0
134

अवधनामा संवाददाता

चोरी गए 20 में से 8 हजार रुपये व चार डण्डे पुलिस ने किये बरामद

ललितपुर। बीती चौदह जनवरी को नेशनल हाई-वे स्थित बुन्देलखण्ड ढ़ाबा पर संचालक के साथ दबंगों ने लाठी-डण्डों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। हमले के दौरान दबंग ढ़ाबा की गुल्लक में रखे रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये थे। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गयी थी, जिसमें पुलिस ने मामले को चोरी में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मंगलवार को इस प्रकरण का पटाक्षेप करते हुये चार हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बदमाशों के पास से चार डण्डे व आठ हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
कोतवाली पुलिस द्वारा जारी हुये बयान में बताया गया है कि 14 जनवरी को निर्भानसिंह पेट्रोल पम्प के आगे हाई-वे पर स्थित बुन्देलखण्ड ढ़ाबा पर देर शाम बदमाशों ने हमला करते हुये गुल्लक में रखे रुपये व मोबाइल उठा लिया था। घटना की सूचना पर मौके पर जाकर बुन्देलखण्ड ढावा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक करने पर पाये गये साक्ष्यों एवं वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 458, 380, 323, 504 दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी थी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश व एएसपी अनिल कुमार और सीओ सिटी अवध नारायण राय के पर्यवेक्षण में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने गोविन्द सागर बांध के छोर से भाग रहे बदमाश शहर के मोहल्ला चौकाबाग बड़ी नहर के पास निवासी गनेश उर्फ गन्ने पुत्र सुखलाल कुशवाहा, गोविन्दनगर रावतयाना निवासी रामकुमार उर्फ रम्पे कुशवाहा पुत्र रामस्वरुप, ग्राम मिर्चवारा अनौरा रोड निवासी रामजीवन कुशवाहा पुत्र गंगाराम कुशवाहा एवं मोहल्ला अजीतापुरा निवासी सानू पुत्र अनवर खां को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि उन्होंने डण्डों से मारपीट करते हुये गुल्लक से 20 हजार रुपये उठाये थे, जिनमें से 12 हजार रुपये खर्च हो गये और पुलिस ने 8 हजार रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, उ.नि.रामकिशोर सिंह, उ.नि.अनुज कुमार, उ.नि. अरविन्द तिवारी, कां.मनीष साहू, कां.अमित तिवारी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here