आयतुल्लाह सीस्तानी का बड़ा ब्यान – इराक़ में बिगड़े हालत, विरोध प्रदर्शन & भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ हो ठोस कार्यवाही

0
200

इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी ने कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहें और भ्रष्टाचारियों का दंड ज़रूर दिया जाए। आयतुल्लाह सीस्तानी ने कई बिंदुओं पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्रदर्शनों का समर्थन किया जाना चाहिए साथ ही यह भी ज़रूरी है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहें इसमें किसी भी तरह की हिंसा की गुंजाइश नहीं है।

आयतुल्लाह सीस्तानी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि प्रदर्शनकारियों पर किसी भी प्रकार का हमला निंदनीय है और सुरक्षा बलों या सरकारी संपत्तियों पर हमले की भी आलोचना की जानी चाहिए।

आयतुल्लाह सीस्तानी का कहना है कि सरकार को क़ानूनी हैसियत जनता के समर्थन से ही मिलती है इसलिए ज़रूरी है कि चुनावों के लिए न्यायपूर्ण क़ानून बने जिससे देशवासियों का भरोसा बढ़े और यदि जनता अब तक शासन करने वालों को हटा कर नए चेहरों को लाना चाहे तो उसके पास इसका पूरा अवसर होना चाहिए।

आयतुल्लाह सीस्तानी ने कहा कि प्रदर्शनों को अच्छा ख़ासा समय हो रहा है लेकिन अब भी ज़मीनी स्तर पर प्रदर्शनकारियों की मांगें पूरी करने की दिशा में ठोस क़दम नहीं उठाया गया है, विशेष रूप से भ्रष्टाचारियों को दंडित करने और लूटा हुआ सरकारी माल उनसे वापस लेने के संबंध में कुछ नहीं किया गया है।

आयतुल्लाह सीस्तानी के बयान में कहा गया है कि इससे पहले कभी ही जनता इस तरह प्रदर्शन के लिए बाहर नहीं निकली लेकिन अब भ्रष्टाचार से तंग आकर उसने प्रदर्शनों का रास्ता चुना है और इसकी क़ीमत भी चुकाई है।

बयान में यह भी कहा गया है कि सुधार की लड़ाई इराक़ी जनता अकेले लड़ रही है इसमें किसी भी बाहरी पक्ष को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here