अज्ञात कारणों से लगी आग से चार घर जलकर राख

0
82

 

अवधनामा संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कोतवाली बदोसरांय अंतर्गत ग्राम किंतूर के एक मोहल्ले में अज्ञात कारणों से लगी आग से 4 घर जलकर राख हो गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक घरों में रखे गेंहू समेत हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ अपने हाथों में बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए।
जानकारी के अनुसार बदोसरांय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत किंतूर सलारी मोहल्ला में बुधवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने प्रेम कल्लू के घर को अपने आगोश में लिया। देखते ही देखते आग ने प्रकाश व प्रताप के घर को भी चपेट में ले लिया। तेज हवा के चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घरों में रखे गेंहू समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड व पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के करने बाद आग पर काबू पाया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here