अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) मां शांति सेवा फाउंडेशन ने महाराणा प्रताप के जन्मदिवस पर मानव जनहित मे मास्क वितरण एवं सैनिटाइज देव काली क्षेत्र मे किया । संस्था संरक्षक बसंत राम ने उप निरीक्षक हरिशंकर राय देवकाली चौकी इंचार्ज एवं उप निरीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रुप से वितरण किया। इस कोरोना वैश्विक महामारी लाक डाउन में राहगीरों को माक्स वितरण एव सेनीटाइज कर उन्हें जागरूक कर किया गया। चौकी प्रभारी हरिशंकर राय एवं उप निरीक्षक श्याम सिंह ने संस्था के मानव बचाव जागरूकता कार्य को देखकर प्रशंसा करते हुए नागरिकों से कहा अपने लिए नहीं अपनों के बचाव के लिए माक्स जरूर पहने रहे , संस्था संरक्षक बसंत राम ने संयुक्त रुप से माक्स वितरित करते हुए कहा महाराणा प्रताप देश और समाज के बचाव के लिए घास की रोटी खाकर देश की लिए सेवा करते रहे जन सेवा करने से दुखों का संकट कटता है। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया फाउंडेशन टीम समाज सेवा के लिए अग्रसर है महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर संकट के समय में सामाजिक कार्य से आत्म संतुष्टि मिलती है और जनमानस जागरूक होंगे तो कोरोना का चैन टूटेगा और तभी सभी जनमानस स्वस्थ हो पायेगा सहयोग में सुबोध श्रीवास्तव , इंद्रजीत , अमित चौहान , मोहम्मद चांद , समसुद्दीन , सूरज चौधरी रहे।
Also read