जनता रोड पर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

0
526

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डॉ.अजय सिंह, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा व पूर्व महापौर संजीव वालिया ने जनता रोड पुलिस चौकी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
स्मार्ट सिटी अंतर्गत लगभग 3 करोड की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास करते हुए नगर विधायक राजीव गुम्बर व महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है, इस सड़क निर्माण के बाद न केवल आस पास के कॉलोनीवासियों को बल्कि बड़ी संख्या में नगरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा व पूर्व महापौर संजीव वालिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सभी को बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्यरत हैं और उसी दिशा में इस सड़क का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर में अन्य सड़को का भी निर्माण व पैचिंग कार्य कराया जाएगा जिससे नगरवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद नीरज कुमार, परविंदर तोमर, केके बत्रा, ऋषि आहूजा, प्रमोद चौधरी, जयवीर राणा, प्रमोद कश्यप, मोनू कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here