डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा नाईपर-रायबरेली के स्थायी परिसर का शिलान्यास

0
284

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 को ऑनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर), रायबरेली के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया। नाईपर-रायबरेली की निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ तथा देश के कई संस्थानों में उपस्थित डेलिगेट्स, विद्यार्थी और संकाय सदस्य लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस समारोह में शामिल हुए। औषधीय क्षेत्र के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी ऑनलाइन मंच के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े।

डॉ. मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नाईपर-रायबरेली और नाईपर-हैदराबाद के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही माननीय केंद्रीय मंत्री ने नाईपर-गुवाहाटी के नवनिर्मित परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया और पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। डॉ. मनसुख मांडविया ने सभी प्रतिनिधियों, छात्रों और संकाय सदस्यों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “हम देश में फार्मा सेक्टर के लिए ऐसा सिस्टम तैयार कर रहे हैं, जिसमें रिसर्च, डिवेलपमेंट से लेकर उत्पादन तक में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास है। कुशल परीक्षण और रिसर्च के लिए नाईपर को तैयार किया जा रहा है। नाईपर इंस्टिट्यूट हमारे रिसर्च, ट्रेनिंग और कुशल मानव संसाधन को बल देंगे, जिससे हमारी फार्मा इंडस्ट्री का वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान सुनिश्चित होगा।“

नाईपर-रायबरेली के अत्याधुनिक परिसर का निर्माण विनायकपुर, रायबरेली, उत्तर प्रदेश में हो रहा है। नाईपर – रायबरेली का स्थायी परिसर पहले चरण में 48 एकड़ भूमि में फैला होगा और दूसरे चरण में 100 एकड़ भूमि तक विस्तारित होगा। पहले चरण का निर्माण 77 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। संस्थान का उद्देश्य उद्योगों को प्रशिक्षित मानव संसाधन प्रदान करना और न्यूरो-डीजेनेरेटिव एवं अन्य बीमारियों के क्षेत्र में अनुसंधान करना है।

नाईपर – रायबरेली की निदेशक प्रोफेसर शुभिनी ए. सराफ ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों को पेश किया। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि आने वाले समय में हम अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एक स्थायी परिसर में स्थानांतरित हो जाएंगे। वर्तमान में संस्थान लखनऊ के सरोजिनी नगर में ट्रांजिट परिसर से संचालित हो रहा है। नाईपर- रायबरेली ने बहुत कम समय में खुद को औषधीय विज्ञान के उच्च स्तरीय शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के रूप में स्थापित किया है। संस्थान की उत्कृष्टता एनआईआरएफ सूची से प्रदर्शित होती है, जिसमें नाईपर-रायबरेली ने 14वां स्थान हासिल किया है।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here