अवधनामा संवाददाता
बच्चों द्वारा कव्वाली, डाड़िया नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन एवं होली नृत्य ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध
अयोध्या। उदया पब्लिक स्कूल का 23वाँ फाउन्डेशन से समारोह कनक स्टेडियम में बच्चों, अभिभावकों और अथितियों की उपस्थिति में बड़े ही सुरुचि पूर्ण और गरिमामय ढंग से 23 फरवरी को मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विशाल सिंह आई ए एस. आयुक्त नगर निगम, व वाइस चेयरमैन अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या, उदया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डा० चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, डायरेक्टर श्रीमती अपूर्वा त्रिपाठी, प्रिंसिपल जीवेन्द्र सिंह व वाइस प्रिंसिपल श्रीमती निधी सिन्हा के कर कमलों के द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके साथ ही इस अवसर पर अनेक अभिभावक, गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। उदया पब्लिक स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। अनेकता में एकता, विविध भाषाओं और संस्कृतियों के संगम के साथ भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए प्रगति की ओर अग्रसर रहना ही आज के कार्यक्रमों की थीम थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वन्दना, स्वागत गीत, विद्यालय गीत हुई। इसके पश्चात् मनोरंजक कार्यक्रमों की गंगा जमुनी धारा बहनी प्रारम्भ हुई। दर्शक मंत्रमुग्ध होकर बच्चों के कार्यक्रम के संगम में डुबकी लगाकर सरावोर हो गये। नर्सरी के नन्हें मुन्नों द्वारा फैन्सी डेस, एल के जी जी के बच्चों द्वारा ज्वाय एंड हैपीनेस, यू के जी के बच्चों द्वारा सेव ट्री, क्लास 1 के बच्चों द्वारा वाका वाका एवं मेरी माँ, क्लास 2 के बच्चों द्वारा गरवा क्लास 4 के बच्चों द्वारा पपेट डांस एवं भागड़ा, कराटे हॉवी क्लव के बच्चों द्वारा कराटे शो क्लास 5 के बच्चों द्वारा ओल्ड ऐज होम एवं ऐरोविक, क्लास 6 के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं लावनी, क्लास 7 के बच्चों द्वारा मातादीन चाँद पर प्ले एवं शिव तांडव डांस, क्लास 8 के बच्चों द्वारा कव्वाली, डाड़िया नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन एवं होली नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों का आकर्षण पुरस्कार वितरण भी रहा है जिसमें स्व० श्रीमती उदया राजी त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 11 के नवनीत को स्व0 पं० ए एन चतुर्वेदी स्मृति क्लास 11 के प्रथम विश्वकर्मा को स्व० रमाकांत त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 11 के कृष्णा यादव को स्व0 डॉ0 कनक त्रिपाठी स्मृति क्लास 11 की प्रतिमा द्विवेदी को, स्व० अभिनव त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 11 की निष्ठा सिंह को स्व० रचित बंसल पुरस्कार क्लास 11 के दीपक मनवानी को, बेस्ट मेल टीचर अजीत उपाध्याय एवं आर पी सिंह को वेस्ट फीमेल टीचर सुधा श्रीवास्वत एवं आराधना सिंह को, वेस्ट टीचर प्रिंसिपल च्वाइज गोपाल कृष्ण आजाद, वेस्ट टीचर वाइस प्रिंसिपल च्वाइज रोहित शर्मा, प्रोमिसिंग गेन्ड पेरेंट का अवार्ड रफी अन्सारी, डाक्टर सिंह तथा राम देव सिंह को प्रोमिसिंग पेरेंट का अवार्ड रोहित श्रीवास्तव, हरीश शर्मा, कनक बिहारी पाठक एवं सर्वेश सिंह को मिला बेस्ट स्पोर्ट बाय राज प्रताप सिंह को व गर्ल का सुप्रा श्रीवास्तव को, बेस्ट कॉसिल मैम्बर निखिल तुलसानी व श्रेया सिंह को बेस्ट ऐडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ आदर्श श्रीवास्तव, वेस्ट वर्कमैन समोराज यादव को, बेस्ट स्पीकर आस्तिक मिश्रा, अदिति, शिवांश भट व प्रथम को, वेस्ट असेम्बली सीनियर में परमीत सिंह को, व जूनियर में पलक भटनागर को, बेस्ट डेव्यू
टीचर श्री सुधीर श्रीवास्तव को, मोस्ट इन्सपायरिंग टीचर सुमित जॉन को, मोस्ट प्रोमिसिंग यंग फेस का एवार्ड रौनक गाखेजा, आर्दिका सिंह, अवक्षोभ्य त्रिपाठी को रूपश्री पंकज, अहाना श्रीवास्तव तथा समर्थ घोष को, मोस्ट ऐक्टिव कौसिंल मैम्बर अर्थव पाण्डे व आदित्य सोनी को, साइंस के क्षेत्र में अंजली को, आर्ट एण्ड क्राफ्ट के क्षेत्र में आयुष सिंह को, म्यूजिक के क्षेत्र में वंशिता वाधवानी को तथा हयूमनिटीज के लिए अंजली को पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित उद्बोधन में विद्यालय की 23 वर्षो की अल्पावधि में हुई प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय को शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में उभरने का आर्शीवाद दिया। विद्यार्थियों को संदेश देते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और उसकी प्राप्ति के लिये लक्ष्य प्राप्ति तक जुटे रहने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के चेयरमैन डा0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों को धन्यवाद तथा बच्चों और अध्यापकों को उनके प्रयास और कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण के लिये बधाई दी।