राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में भरे गये सरकारी योजनाओं के फार्म

0
922

अवधनामा संवाददाता

सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए 20 को होगा चक्का जाम

18 को भी लगेगा शिविर।

सभी दिव्यांग पेंशनर अपना राशन कार्ड बनवा लें एवं के0वाई0सी0 करवा लें, तभी मिलेगी पेंशन।

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया। शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजीकरण, ट्राई साईकिल, दिव्यांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार, योजना के फार्म भरे गये। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। 18 दिसम्बर को भी शिविर का आयोजन होगा।
शिविर में दिव्यांगजनों ने सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ न मिलने की शिकायत दर्ज कराया | इस पर निर्णय लिया गया कि 20 दिसम्बर को फजलगंज डिपो के सामने चक्का जाम किया जायेगा
दिव्यांगजनों ने शिविर में पेंशन न मिलने की भी शिकायत की गयी। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी दिव्यांग पेंशनरों को अपना राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य है बिना राशन कार्ड व के0वाई0सी0 के दिव्यांग पेंशन विभाग जारी नहीं करेगा।
बहुत से दिव्यांगों ने पेंशन के लिए भरे गये आवेदनों में त्रुटि होने के बाद आवेदन न भर पाने की भी शिकायत की है। दुकान संचालन योजना में आवेदन भरने के बाद भी ऋण की धनराशि का भुगतान न होने की भी शिकायत प्राप्त हुई है।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से वार्ता करके समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने बताया की प्रत्येक दिन प्रातः 9 से 11 बजे तक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया, में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति शिविर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
आज के शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार आदि शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here