भारत रतन से सम्मानित पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई जी को उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया गया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

0
114

भारत रतन से सम्मानित पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई जी को उनकी जयंती के अवसर पर उन्हें खिराज ए अकीदत
पेश किया गया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट
लखनऊ : भारत रतन से सम्मानित पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी जयंती के मौके पर पूरे मुल्क, उत्तर
प्रदेश और लखनऊ के लोगों ने उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया। यह बातें रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैय्यद मासूम
रज़ा, एडवोकेट ने सल्तनत मंजिल, निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ में हुईं एक एहम मीटिंग में कही। उन्होने
आगे कहा कि वाजपई जी मुल्क के एक अज़ीम लीडर थें और लखनऊ से उनका ख़ास लगाव था और वह हमेशा सबको साथ
लेकर चलते थें। जिस वजह कर वह हर मजहबों मिल्लत में बेहद मकबूल थें। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में
हुआ था। वह पहली बार 1996 में भारत के प्रधान मंत्री बनें। वह इस पद पर तीन बार बैठें। उन्होंने 16 अगस्त 2018 को दुनिया
को अलविदा किया। पूरे मुल्क और ख़ास कर लखनऊ के लोगों ने उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here