सिद्धार्थनगर। सपा जिला कार्यालय पर सोमवार को किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा एक विचार गोष्ठी कर उनके जीवन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया।
विचार गोष्टी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लाल जी यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों गरीबों मजलूमों और समाज के दबे कुचले लोगों के सच्चे हितैषी थे चौधरी साहब एक साधारण किसान परिवार से निकलकर अपने विचारों और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री बने और अपने कार्यों से गरीबों और किसानों के हित में ऐतिहासिक कार्य किये और वह कहते थे कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसलिए किसानों की एक आंख मेड पर और दूसरी आंख दिल्ली की सरकार पर होनी चाहिए ताकि सरकार आपके खिलाफ कोई फैसला न कर सके जब किसान के खेत में हरियाली रहेगी तभी इस देश में खुशहाली रहेगी। भाजपा राज में गरीबों और किसानो की स्थिति बद से बदतर हो गई है यह सरकार किसानो की आय को दुगना करने की बात तो करती है, लेकिन इनका दावा झूठा और छलावा है डीजल पेट्रोल खाद बीज और बिजली के दामों में कई गुना वृद्धि कर दी गई और किसानों को अपना लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की पोषक है।
विचार गोष्ठी में राममिलन भारती, अनूप यादव, मणींद्र मिश्रा मशाल, प्रदीप पथरकट्ट, कमरूज्जमा खान, विजय चौधरी, चंद्रभान पहलवान, जोखन चौधरी, चंद्रहास यादव, रामसेवक लोधी, अयान भरमर, सुनीता गोस्वामी, लव कुश सैनी व राजेंद्र भारती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Also read