पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व संरक्षक मास्टर प्रताप सिंह पटेल

0
196

अवधनामा संवाददाता

पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) ने मनायी पुण्यतिथि
मूर्धन्य पत्रकार कीर्तिशेष ज्ञानचंद अलया की धर्मपत्नी के निधन पर जताया शोक

ललितपुर। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता व संरक्षक मण्डल सदस्यों की उपस्थिति में प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य रहे स्व. मास्टर प्रताप सिंह पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी। मौके पर पत्रकार साथियों ने पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्यों व वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व.मास्टर प्रताप सिंह पटेल के जीवन कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व.ज्ञानचंद अलया की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अलया, पत्रकार अक्षय अलया, अजय अलया की पूज्यनीय माताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पत्रकार साथियों ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर ईश्वर से कामनायें की गयीं। सभा उपरान्त पत्रकार साथियों ने अलया जी के कटरा बाजार स्थित आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर शोक पत्र सौंपा। इस मौके पर संरक्षक सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, पवन संज्ञा, जयेश बादल, अजित जैन भारती, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, रवि चुनगी, अमित सोनी, संजीव नामदेव, बृजेश तिवारी, बृजेश पंथ, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, मनीष सोनी, सुनील सैनी, अमर प्रताप सिंह पाली, मकरंद किलेदार, अनूप मोदी, रविशंकर सेन, कुन्दन पाल, संजू श्रोती, शत्रुघन शुक्ल, आलोक चतुर्वेदी, कमलेश साहू, आलोक खरे, प्रमोद झां, शैलेष जैन पिन्टू, दिनेश संज्ञा, अमित लखेरा, विकास त्रिपाठी, शिब्बू राठौर, विनोद मिश्रा, नीलेश प्यासा, राममूर्ति तिवारी, इमरान मंसूरी, पंकज रायकवार, राहुल साहू खिरिया, शुभम पस्तोर, विकास सोनी, सुमित रैकवार, निहाल सेन, अर्जुन झां, पुष्पा झां, मनोज जैन, पुनीत परिहार, अजय तोमर, अनन्त सराफ, कृष्णकांत सोनी, निशु दुबे, श्याम बिहारी दीक्षित, प्रशान्त तिवारी, ऋषि शुक्ला, ऋषि नायक, प्रदीप रिछारिया के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here