अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। अन्याय पर न्याय की विजय के नायक अहिंसा के प्रतीक हजरत इमाम हुसैन की शहादत का पर्व मुहर्रम के मौके पर मित्र मंत्र फाउण्डेशन सोनभद्र द्वारा नगर के उत्तर महाल स्थित होटल अरिहन्त के सौजन्य से ताजियादारो और श्रद्धालु भक्तों को शर्बतों की लजीज श्रृंखला पेश की तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए इस अवसर पर उपस्थित मित्र मंच के संरक्षक पूर्व नगर समाजसेवी चेयर मैन विजय कुमार जैन ने कहा. बुराई पर अच्छाई का परचम लहराने वाले हिंसा के खिलाफ अहिंसा को हथियार बनाने वाले हजरत इमाम हुसैन को शत्- शत् नमन, हर धर्म का सम्मान ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है। उन्होंने एक शेर सुनते हुए कहा वैयत को मसला जो बनाया हुसैन ने इस्लाम को मिटने से बचाया हुसैन ने और पैगाम दिया – मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी है हम वतन है हिन्दुस्तां हमारा। इस अवसर पर मित्र मंच के अध्यक्ष विकास वर्मा,साजिद अली, राधेश्याम बंका, फरीद अहमद बासित अली खाँ, एख लाक हुसैन, प्रशान्त मिश्रा, धनंजय सिंह, उमेश जालान, प्रताप सिंह, हिमांशु मिश्र इत्यादि सहयोगी समाज सेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।