सुल्तानपुर।प्रदेश सरकार में एमएलसी रहे कद्दावर नेता दीपक सिंह को सुल्तानपुर में अहम जिम्मेदारी मिली है।कांग्रेस पार्टी ने संगठन की मजबूती में एक और कदम बढ़ाया है।सुल्तानपुर के कोऑर्डिनेटर एमएलसी दीपक सिंह बनाए गए हैं।
अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव व 2027 के फरवरी के विधानसभा चुनाव को लेकर पांच स्तरीय संगठन को पुनर्गठन करने के लिए कवायद शुरू हुई।पहले पूर्व सांसद स्व राम सिंह के पुत्र योगेश प्रताप सिंह को रायबरेली शहर अब दीपक सिंह को सुल्तानपुर जिले का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।आगामी दो वर्षों में कांग्रेस की राजनीति को लेकर फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी में मल्लिका अर्जुन खड़गे की टीम दिखती नजर आ रही है।
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद अजय राय व अविनाश पांडे ने संगठन का रेखांकन शुरू कर दिया है।छत्तीसगढ़ मे संगठन के माहिर खिलाड़ी राजेश तिवारी जल्द ही अहम भूमिका में नजर आएंगे।निकट भविष्य में कुछ और नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के पुत्र समेत दर्जन भर कांग्रेस के नेताओं के कंधों पर संगठन का बोझ डालने की तैयारी चल रही है।जुझारू टीम के साथ मिलकर मिशन 2026 व 27 को कामयाब बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।