अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसड़ा निवासी भेड़ चराने वाले ललन पाल व तुलसी रामपाल के परिजनों से मिला। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाल निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड विजय बहादुर वर्मा निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद शोएब खान व जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक पाल आज पीड़ित परिवार से मिले और सरकार से मुआवजे की मांग भी की ।इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि रसड़ा निवासी भेड़ चराने वाले लल्लन पाल व तुलसी रामपाल जो पिछले दिनों दर्जनों भेंड़ों के साथ विल्वहरि घाट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे और उनकी मृत्यु हो गई थी ,इस परिवार के लोगों को सरकार द्वारा राहत देनी चाहिए ।उन्होंने मांग किया कि परिवार के लोगों को सरकारी इमदाद मुहैया कराने के लिए तत्काल अफसर कार्यवाही करें। श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार गरीब किसानों महिलाओं और युवाओं के दुख दर्द की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है ,आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। श्री पांडे ने कहा कि पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि सरकारी मदद जब तक नहीं मिल जाती समाजवादी पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया था जिसमें आज पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर सहानुभूति जताते हुए उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मालूम हो कि इस दुर्घटना में कई भेड़ों की भी जान चली गई थी। इस मौके परपूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल निवर्तमान जगन्नाथ पाल निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड विजय बहादुर वर्मा निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद शोएब खान निवर्तमान जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक पाल के अलावा निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष पूरा बाजार तरजीत गौड प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव मोहम्मद अपील बबलू सनी यादव वीरेंद्र वर्मा चौरसिया तिलकराम गोल राघव राम वर्मा रमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।