पूर्व प्रधान की धारदार हथियार गला काटकर हत्या, चार गिरफ्तार

0
132

अवधनामा संवाददाता

गांव के कब्रिस्तान के पास मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रामकोला थाना क्षेत्र के खोटहीं गांव का मामला

 

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र गांव खोटही में रविवार की देर रात पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर और सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। उधर घटना स्थल का एसपी धवल जायसवाल ने दौरा जल्द से जल्द पर्दाफाश करने को कहा। पुलिस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खोटही निवासी पूर्व प्रधान रामहरख यादव (55) पुत्र स्व. फागू यादव का शव गांव के कब्रिस्तान के पास पड़ा हुआ था। उस रात वह किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। हत्यारे पहले से ही घाट लगाए बैठे थे रामहरख की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच गांव के किसी सदस्य ने रामहरख का शव देख ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग कब्रिस्तान की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान वहां आसपास गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। वहीं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। गांव में अचानक इतनी बड़ी घटना हो जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इतना ही नहीं गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो किसी ने भी अपना मुंह नहीं खोला। पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है। मृतक के लड़के संतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद सहित छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व ग्राम प्रधान रामहरख यादव की हत्या के विरोध में सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे खोटही-केरवनिया मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है। मौके पर सीओ खड्डा संदीप वर्मा सहित तीन थानों की पुलिस पहुंची है। ग्रामीण एसपी व डीएम को मौके पर बुला रहे हैं। एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे हैं।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस नामजद पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here