अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सत्तारूढ़ दल बीजेपी किसी भी चुनावों को हल्के में नहीं लेती है जिसके चलते मंगलवार को कस्बे के गल्लामंडी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का बखान किया इस दौरान सांसद, एम.एल.सी.विधायक और जिलापंचायत अध्यक्ष सहित अन्य बीजेपी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार को कस्बे की गल्ला मण्डी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र की बीजेपी सरकार ने नौ साल पूरे होने पर जनता को सम्बोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया।इस दौरान उनके निशाने पर प्रमुख विपक्षी दल रहे।पूर्व मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शौचालय, आवास और उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर जैसी लाभकारी योजना गिनाईं।इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि जब से प्रदेश में योगी जी की सरकार बनी है तब से गुण्डे माफियाओं की खैर नहीं है अधिकतर तो प्रदेश छोड़ चुके हैं इतना ही नहीं महिला अपराधों के ग्राफ में भी कमी आई है।साथ ही लोकसभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का भी जिक्र अपने भाषण में कर गए।जिससे इस बार फिर उनके टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है।इतना ही नहीं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा और आईटी के साथ ही इंस्टाफ्रक्चर के क्षेत्र में जो अभूतपूर्व तरक्की की है उसे भी गिनाना नहीं भूले।इस दौरान सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल,प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंत,राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सदस्य विधानपरिषद जीतेंद्र सिंह सेंगर,सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, राठ विधायिका मनीषा अनुरागी,जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, क्षेत्रीय मंत्री संतविराश शिवहरे,सहित अन्य बीजेपी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।