इटावा। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज़हीर अहमद अंसारी का रात्रि लगभग दो बजे अचानक निधन हो गया।पूर्व अध्यक्ष के निधन की ख़बर से परिवार सहित शहर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।सुबह जैसे ही सोसल मीडिया के माध्यम से पूर्व अध्यक्ष के निधन की ख़बर लोगों ने पढ़ी वैसे ही नगर के मेहतर टोला(छिपैटी)स्थित आवास पर लोगों का पहुँचना शुरू हो गया,नम आँखों से लोगों ने आख़री दीदार कर रब तआला की बारगाह में मरहूम के लिए दुआये मग़फ़िरत की।
दोपहर बाद नमाज़ ज़ोहर बाइस ख्वाजा कब्रस्तान में मरहूम को सुपुर्दे ख़ाक किया गया।बाद मिट्टी के हाथ उठाकर लोगों ने रब तआला की बारगाह में मरहूम के लिए दुआये मग़फ़िरत की।पूर्व अध्यक्ष की मिट्टी के समय समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी,कॉग्रेस पार्टी,बसपा आदि के नेतागण,नगर पालिका परिषद का स्टाफ,सभासद के अलावा शहर के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ज़माना बड़े शौक से सुन रहा था,तुम्ही सो गए दास्तां कहते-कहते।पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ज़हीर अहमद अंसारी को शायरी से बहुत लगाव था।इटावा नुमाइश में अखिल भारतीय मुशायरे के कई बार संयोजक रहे उन्होंने हिंदुस्तान के मशहूर शायरों को इटावा नुमाइश पंडाल में बुलाकर शहर के लोगों को उन शायरों से रूबरू करवाया जिनकी शायरी सुन कर लोग वाह-वाही करते थे।





