पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल अजय शुक्ला ने किया कचहरी में जनसंपर्क

0
321

अवधनामा संवाददाता

 

कहां कि अधिवक्ता हितों के लिए सदैव करता रहूंगा कार्य

अयोध्या । उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य व पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला द्वारा जनपद अयोध्या स्थित कचहरी में अधिवक्ताओं से मुलाकात की इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बार काउंसिल की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश कल्याणकारी दृष्टि कमेटी द्वारा जनपद फैजाबाद के दिवंगत अधिवक्ता स्वर्गीय रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव को मुआवजे के रूप में ₹500000 की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश कल्याणकारी दृष्टि कमेटी द्वारा पांच ₹500000 स्वर्गीय ओम प्रकाश पांडेय की पत्नी श्रीमती रीता पांडे एवं स्वर्गीय अनुराग नारायण श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती पूनम श्रीवास्तव को ₹500000 की धनराशि प्रदान की जा चुकी है ,श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अनुरूप अधिवक्ता कल्याणकारी योजना डेढ़ लाख से बढ़ाकर 500000 करने का स्वागत किया उन्होंने बताया कि युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है श्री शुक्ल ने न्यायिक प्रकृति के पदों पर अवकाश प्राप्त लोकसेवक के स्थान पर सक्षम अधिवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की है , अयोध्या जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित कालिका प्रसाद मिश्र तथा महामंत्री सूर्य नारायण सिंह द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसका हल करने के लिए पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया अधिवक्ताओं के मध्य जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार नाथ तिवारी, अधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता अमन श्रीवास्तव, संतोष द्विवेदी, रोहित वर्मा ,आकाश श्रीवास्तव, राघवेंद्र पांडेय, विद्या भूषण शुक्ला, प्रदीप मौर्य, धर्मेंद्र सिंह लव कुमार पांडेय सहित अनेक अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here