शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के शिक्षक समस्या निवारण हेतु प्रकोष्ठ का गठन

0
244

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के मार्गदर्शन में एक शिक्षक निवारण प्रकोष्ठ का गठन मंगलवार को एक बैठक में नालंदा डिजिटल लाइब्रेरी में किया गया जिसमें जिला संयोजक ओम शंकर श्रीवास्तव व सह संयोजक के पद पर हेमेंद्र बुंदेला मोनू पटेरिया रूपेश साहू राजीव चौबे मनोनीत किया गया वही मार्गदर्शक मंडल में शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद खरे वरिष्ठ नागरिक सेवा कल्याण समिति के जिला मंत्री जयशंकर प्रसाद द्विवेदी द्विवेदी और मजीद पठान को रखा गया।
यह प्रकोष्ठ जनपद में उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा ,बेसिक शिक्षा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, के राजकीय, सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षकों के साथ आश्रम पद्धति विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निस्तारण के लिए गठित किया गया है इस प्रकोष्ठ में यदि कोई अध्यापक अपनी समस्या को भेजता है तो उसकी समस्या का निस्तारण निर्धारित अवधि में मार्गदर्शक मंडल और संयोजक मंडल के स्तर से कराया जाएगा प्रकोष्ठ की बैठक प्रत्येक माह की 30 तारीख को शिक्षक रैन बसेरा में आयोजित होगी तथा शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक समस्या निवारण प्रकोष्ठ ललितपुर का फेसबुक पेज सक्रिय कर दिया गया है इसके साथ-साथ शिक्षक रैन बसेरा में प्रत्येक माह की 30 तारीख को शिक्षक आकर अपनी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा की गई समीक्षा के उपरांत किया गया है। मंगलवार की इस बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं ने शिक्षक विधायक के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा विधान परिषद सत्रमें व्यस्त होने के कारण शिक्षक विधायक ने वर्चुअल के माध्यम से जुड़ कर समस्त साथियों को संबोधित किया। उक्त अवसर पर सेवायोजन मंत्री के ओएसडी अरविंद कुमार गुप्ता ,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी माजीद पठान जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, विनोद खरे, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक जी एल गौतम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष हरिहर नारायण तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन, शिक्षक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ हेमन्त तिवारी जसवंत सिंह, रूपेश साहू, सुजान सिंह कुशवाहा, महेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद आसिफ, रामनारायण मिश्र, हेमेंद्र सिंह बुंदेला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा जनपद शाखा ललितपुर के नव चयनित जिला अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार तिवारी एवं जिला संयोजक जी एल गौतम को अंगबस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल कुमार जैन ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here