खेत को जबरन फसल जोतने और जान से मारने की धमकी 

0
166

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर।  शाहजहांपुर के  ग्राम पंचायत शाहबाजनगर मजरा नई बस्ती मे रामरहीस सिंह  के पड़ोसी   इन्दल सिंह, ओमुवीरं, समऔतार पुत्रगण मांन सिंह एवं बादाम सिंह, कल्यान सिंह पुत्रगण बिन्दर सिंह, बिजपाल पुत्र ओमवीर, राजपूत पुत्र इन्दल सिंह निवासीगण ग्राम शाहबाजनगर मजरा नई बस्ती, तहसील सदर, जिला शाहजहाँपुर के निवासी है। इनकी भी कृषि योग्य भूमि हमारे खेत के उक्त लोग काफी समय से रामरहीस को परेशान कर रहे हैं और कई बार दवांग लोगो ने फसल जोत डाली और रामरहीस के साथ  कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। जब पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन दबंग लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही न हो सकी रामरहीस को लगभग एक सप्ताह से धमकी दी जा रही है कि जबरन उक्त मुल्जिमान पीड़ित रामरहीस का खेत और फसल सरसों जोत लेगे और पीड़ित या उसके परिवार का कोई भी सदस्य खेत पर आया तो जान से मार देंगे।  फसल बिना नाप किये लेखपाल पंकज मिश्र  व अनकन तिवारी ने बिना उपजिलाधिकारी के आदेश से जुतबा दी है। आज पुनः लेखपाल प्रार्थी की खेत की नाप कराने जायेगे लेकिन रामरहीस का कहना है कि सरकारी नाप होनी चाहिये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here