Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homekhushinagarटेंट हाउस की दुकान में अवैध रूप से भंडारण किए गए खाद्यान्न...

टेंट हाउस की दुकान में अवैध रूप से भंडारण किए गए खाद्यान्न पकड़ा, गोदाम सीज

हाटा–पिपराइच मार्ग पर स्थित तुर्कडीहा में प्रशासन ने की छापेमारी

120 बोरी गेहूं व 60 बोरी चावल मौके से बरामद हुआ

कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के तुर्कडीहा में सोमवार को एक टेंट की दुकान में अवैध रूप से की जा रही खाद्यान्न भंडारण पर प्रशासन ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 120 बोरी गेहूं और 60 बोरी चावल अवैध भंडारण की पुष्टि होने पर गोदाम सीज कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हटा–पिपराइच मार्ग पर स्थित तुर्कडीहा में ओम टेंट एंड लाइट हाउस में अवैध तरीके से अनाज भंडारण की सूचना पर पहुंचे मंडी निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी देवरिया, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हाटा राजीव सिंह, विपणन निरीक्षक मोतीचक दयानंद चौधरी व विपणन निरीक्षक सुकरौली गौरव कुमार की टीम ने उक्त टेंट हाउस पर पहुंचकर जांच किया। जांच के दौरान टेंट हाउस के प्रोपराइटर सुनील सेठ पुत्र वीरेंद्र गुप्ता निवासी सेंदुआर थाना अहिरौली बाजार के पास कोई दस्तावेज या मंडी लाइसेंस नहीं दिखाया गया।

इससे यह प्रतीत होता है कि सुनील शेट्टी द्वारा टेंट हाउस की दुकान में अभय तरीके से खाद्यान्न का भंडारण किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने अगल-बगल के कई दुकानों पर जांच किया तो सुनील सेठ की बोर में भरी खाद्यान्न रखने की पुष्टि हुई। इस दौरान अधिकारियों ने अवैध रूप से संचालित गोदाम को सीज कर दिया तथा मौके से 120 बोरी गेहूं व 60 बोरी चावल अग्रिम कारवाई तक देखभाल हेतु सौंपा गया, जैसे जांच अख्ता मिलेगी उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular