फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज स्पेशल के साथ दो सौ से ज्यादा स्पेशल एडिशन उत्पादों का किया अनावरण

0
164

लखनऊ।   भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आगामी बिग बिलियन डेज के साथ ग्राहकों के त्योहारी शॉपिंग अनुभव को और भी खास बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए स्पेशल एडिशन उत्पादों की व्यापक और ज्यादा आकर्षक रेंज को उतारा गया है। द बिग बिलियन डेज स्पेशल में सभी श्रेणियों में अनूठे उत्पाद मिलेंगे, जिन्हें प्रमुख ब्रैंड्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इनमें लिमिटेड एडिशन उत्पाद और कलेक्टिबल्स भी शामिल हैं। ग्राहकों के लिए फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, बड़े उपकरणों, पर्सनल केयर, हस्तशिल्प सहित सभी श्रेणियों में शानदार उत्पाद उपलब्ध होंगे जिसके लिए 100 से अधिक ब्रैंड्स के साथ साझेदारी की गई है। 200 से ज्यादा उत्पाद केवल 6 बिग बिलियन डेज के दौरान उपलब्ध होंगे। 6 बिग बिलियन डेज की शुरुआत 16 अक्टूबर आधी रात से होगी और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों को 15 अक्टूबर से इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा। फ्लिपकार्ट में इवेंट्स, एंगेजमेंट एंड मर्चेंडाइजिंग की वाइस प्रेसीडेंट, नंदिता सिन्हा ने कहा द बिग बिलियन डेज हमारे लिए सही मायने में एक त्योहार है और हम इस साल को पूरे देश के अपने ग्राहकों के लिए भी खास बनाना चाहते हैं।

हम अपने प्लेटफार्म पर अलग-अलग ऑफरिंग के जरिए लोगों को छोटी-बड़ी खुशियां देना चाहते हैं। हर साल फ्लिपकार्ट ग्राहकों की पसंद को समझकर उसके मुताबिक सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पेश करने के लिए ईकोसिस्टम में मौजूद हजारों ब्रैंड्स के साथ मिलकर काम करता है। 2019 में द बिग बिलियन डेज स्पेशल को पूरे ईकोसिस्टम से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली। इससे हमें प्रोत्साहन मिला कि इस साल को ग्राहकों के लिए और भी खास बनाने के लिए बड़ी संख्या में ब्रैंड्स और मशहूर हस्तियों के साथ साझेदारी की जाए। हमें विश्वास है कि हमारी साझेदारियों तथा स्पेशल एडिशन उत्पादों से नए ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी और हमारे साझेदार ब्रैंड्स को तेज वृद्धि दर हासिल होगी। फ्लिपकार्ट ने पहली बार 2019 में द बिग बिलियन डेज स्पेशल पेश किया था। जिसका उद्देश्य ऐसा खास संग्रह लेकर आना था जो किसी थीम पर बना हो या इंडस्ट्री में पहली बार उनका इनोवेशन हुआ हो और इससे ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें खरीदारी का यादगार अनुभव भी दिया जाए। इस साल बिग बिलियन डेज स्पेशल के लिए साझेदारों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है, क्योंकि फ्लिपकार्ट साझेदारी के ईकोसिस्टम को लगातार मजबूत बना रहा है और ब्रैंड्स को देश भर के ग्राहकों तक ले जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here