अवधनामा संवाददाता
बांसी सिद्धार्थनगर।(Bansi Siddharthnagar) रतन सेन डिग्री कालेज बाँसी सिद्धार्थनगर में बी0एड0 द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं के पाँच दिवसीय रोवर्स-रेन्जर्स शिविर का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 निर्मला त्रिपाठी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बी0एड0 विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 अर्चना मिश्रा रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 ब्रह्म सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रोवर्स-रेन्जर्स के द्वारा बनाये गये टेन्ट, पिचिंग व कुकिंग के साथ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में रोवर्स-रेन्जर्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ, सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से किया गया, जिसको छाया, रेखा व सरिता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम की संक्षिप्त आख्या रोवर्स-राजकुमार व रेन्जर्स-श्रद्धा सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में सुजीत द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत ने उपस्थित सभी अतिथियों व छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत डाॅ0 अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ0 निर्मला त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाँच दिवसीय शिविर से निश्चित ही सभी छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं के व्यक्तित्व का विकास हुआ होगा तथा इससे वह देश, राष्ट्र एवं समाज के लिए अवश्य प्रयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डाॅ0 संतोष कुमार सिंह ने इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं को मिले ज्ञान के सही दिशा में प्रयोग करते हुए जीवन में अपने लक्ष्य एवं उद्देश को प्राप्त करेंगे। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ0 ब्रह्म सिंह ने सभी अतिथियों एवं रोवर्स-रेन्जर्स का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ0 राजेश कुमार यादव, डाॅ0 किरन देवी, रामबाबू, डाॅ0 हंसराज कुशवाहा, डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी, अमित मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, सौरभ प्रताप सिंह, दिनेश कुमार मझवार व बी0एड0 प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकायें उपस्थित रहे।
Also read