अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार नित्य की भांति आज भी कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान आए हुए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक वृद्ध पुरुष नान्हू, पुत्र लखई, निवासी, सहायपुर, बबुरी इस ठंड में ठिठुरते हुए आए हैं। ज़िलाधिकारी ने तत्काल पहले उन्हें कम्बल दिलवाया। ज़िलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल बुजुर्ग को एक कम्बल ओढ़ाया गया। उसके बाद उन्होंने उन बुजुर्ग से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो बताया कि वो मुकदमे की पेशी पर आए हैं। ज़िलाधिकारी ने उनके मुक़दमे की स्थिति का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित को निर्देश दिए कि उक्त मुक़दमे का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह एक वृद्ध महिला श्रीमती लखाना, पत्नी बाबूलाल, ग्राम खजुरी, तहसील नवाबगंज भी जब ज़िलाधिकारी कार्यालय आईं तो सबसे पहले ज़िलाधिकारी ने उन्हें कम्बल उढवाया ताकि सर्दी से बचाव हो सके। इसके बाद उनकी समस्या सुनी और सम्बंधित को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।03