शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

0
114
दुकान के अंदर खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी हुई जलकर राख
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में कस्बा चौकी से करीब सौ मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह करीब सात बजे शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब दो घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
कस्बा काकोरी के कटरा बाजार में कमरान पुत्र निसार अहमद की रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे करीब साढ़े तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया वहीं दुकान के अंदर खड़ी एक बाइक और एक स्कूटी भी जलकर हुई राख हो गयी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here