मल्टीप्लेक्स इमारतों के संचालन से पूर्व जारी हो अग्निशमन प्रमाणपत्र:डीएम

0
138
अवधनामा संवाददाता
शाहजहाँपुर–-जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने विकास भवन सभागार में अग्निशमन अधिकारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित मल्टीप्लेक्स इमारतों के संचालन से पूर्व अग्निशमन प्रमाण पत्र जारी किया जाना बेहद अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कामर्शियल(मल्टीप्लेक्स) जैसे बृहद एवं महत्वपूर्ण भवनों के निर्माण हेतु मानचित्रों पर अग्निशमन प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने हेतु विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं जिसके सम्बन्ध में निर्देशों पर गंभीरता से अमल हो, जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे भवनों के नक्शे पर अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने हेतु कमेटी गठित कर जांच निर्देश दिए। कमेटी में उपनिदेशक फायर सर्विस,प्रभारी उपनिदेशक फायर सर्विस बरेली परिक्षेत्र, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शाहजहाँपुर, अग्निशमन अधिकारी शाहजहाँपुर हैं।बैठक में ग्राम मौजमपुर नेशनल हाईवे 24 पर बीडीएस मॉल कम मल्टीप्लेक्स व्यावसायिक भवन हेतु प्रोविजनल अग्निशमन प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था पर विचार हुआ, जिसका बैठक में साइट प्लान देखा गया लेकिन नक्शों में कुछ अंतर होने के कारण संबंधित को 20जून को पूरे भवन के नक्शे को डाइमेंशन डिसप्ले ,त्रिविमीय प्रदर्शन दिखाने को कहा गया तथा इंजीनियर को मौके पर नक्शे व वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी बडे भवनों, हॉटेल, स्कूल इत्यादि की अग्निशमन व्यवस्था को भी जांचने के निर्देश दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here