अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। कस्बे में दीपावली त्यौहार को लेकर गल्ला मंडी में लगाई गई पटाखों की दुकानों का फायर बिग्रेड के सी ओ के द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। वही दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
बबेरू कस्बे के गल्ला मंडी के पीछे खाली पड़े मैदान पर दीपावली को लेकर पटाखा की दुकान हर वर्षों की बात इस वर्ष भी लगाई गई है। जिसमें आज धनतेरस के दिन से ही सभी दुकानें सज गई हैं, जिसको देखते हुए फायर ब्रिगेड के सीओ मुकेश कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया है। और पटाखा व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। और सभी की दुकानों को चेक किया गया, की किसी भी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है। और सभी दुकानदारों का बायोडाटा भी जमा कराया गया है, जिसको देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ जवान भी लगाए गए है। ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो सके, वही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वारा कोतवाली से पुलिस फोर्स को भी पटाखा दुकानों के आसपास ड्यूटी लगाई गई है। वही पटाखा खरीदारी करने वाले ग्राहकों कभी आना-जाना शुरू हो गया है।