शहर के एसएसजी हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग में बुधवार सुबह आग लगने अफरा-तफरी मच गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
वडोदरा के सयाजीराव गायकवाड (एसएसजी) हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में बुधवार सुबह अचानक वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग देखकर नर्स आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर लाने भागी। इस दौरान मशीन में जोर का धमका हुआ और आग फैलने लगी। पूरे कमरे में धुआं फैल गया। इसी दौरान हॉस्पिटल की फायर टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने या झुलसने की खबर नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। दमकल विभाग के फायर ऑफिसर करण परब के अनुसार सुबह 7.30 बजे के आसपास ईएनटी ऑपरेशन थिएटर में प्लग इन आउट के समय इलेक्ट्रिक मशीन में स्पार्क के बाद आग लगने की घटना हुई।
महीनेभर के अंदर कई घटनाएं
एक दिन पहले मंगलवार को जामनगर के एक स्कूल में आग लग गई थी। स्कूल परिसर के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग पर स्टाफ की सावधानी से आग पर काबू पा लिया गया था। इससे पूर्व 20 दिन पहले अहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल हॉस्पिटल के कैंसर हॉस्पिटल में आग लगी थी। कैंसर हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग की पांचवी मंजिल के एसी कॉम्प्रेसर में आग लगने के बाद फायर सेफ्टी के साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया गया। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई थी। इसके अलावा 2 अप्रैल, 2024 को गांधीनगर की सिविल हॉस्पिटल में आग लगी थी। हॉस्पिटल के गायनेक विभाग के एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग भड़क उठी। आग पर काबू पाने के साथ ही हास्पिटल प्रशासन ने मरीजों को दूसरी जगह शिफ्टिंग की थी। 18 जून को सूरत के सीमाडा नाका के समीप एक हॉस्पिटल के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग से निकला धुआ आईसीयू तक पहुंच गया। कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया था।