घर में घुसकर दलित महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मारपीट की उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी महिला संतोषी पत्नी विवेक जाटव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला मोहित यादव उसके घर में घुस आया और जाति सूचक गाली गलौज कर उसे मारा-पीटा जिससे वह चुटहिल हो गई। घटना की पुलिस से शिकायत करने पर मोहित ने जान से मारने की धमकी भी उसे दी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने मोहित के विरुद्ध धारा 115(2), 324(4), 333, 352, 354(2), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read