नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयुशन में फाइनेन्स लिटरेसी जागरूकता सेमीनार का हुआ आयोजन

0
48

इटावा। नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के टैगोर ऑडिटोरियम में फाइनेन्स लिटरेसी जागरूकता पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय द्विवेदी शाखा प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक अजय यादव पब्लिक रिलेशन ऑफीसर आईसीआईसीआई बैंक इटावा,आलोक कुमार सेबी रजिस्टर्ड ट्रेनर,वाइस चेयरमैन इं.अंकित तिवारी,एन.जी.आई.ग्रुप एवं प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मॉं सरस्वती को माल्यार्पण किया गया।सेमीनार के मुख्य वक्ता आलोक कुमार द्वारा बी.बी.ए.,बी.सी.ए.छात्र-छात्राओं को दीर्घ कालीन वित्त विनयोग के बारे में जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि धन जीवन में सभी कमा लेते हैं,लेकिन जो जीवन में प्लानिंग से इनवेस्ट करते हैं वही अपने लक्ष्य को पाते हैं और अपने सपनों को सच कर पाते हैं।बैंक शाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें सायवर क्राइम डिजिटल अरेस्ट और म्यूल बैंकिंग से सावधान रहने की सलाह एक उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट की।कॉलेज प्राचार्य योगेश कुमार ने बताया कि हम इस प्रकार के सेमीनार छात्र-छात्राओं को नई-नई जानकारियॉ प्रदान कराते हैं और हम भविष्य में भी विभिन्न बिन्दुओं पर सदैव सेमीनारों का आयोजन कराते रहने के लिये प्रतिबद्व हैं।सेमीनार को सफल वनाने में डॉ.सुमन लता,अनुरूद्व यादव

बी.बी.ए.विभागाध्यक्ष,राहुल पाल बी.सी.ए.विभागध्यक्ष,योगीराज पुरवार डीएलएड विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता योगेश वर्मा श्रुति अग्रवाल,अभिषेक मिश्रा,चन्द्र कुमार एवं शिवम तिवारी अकाउंटेंट का विशेष योगदान रहा।
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here