इटावा। नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के टैगोर ऑडिटोरियम में फाइनेन्स लिटरेसी जागरूकता पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया।सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय द्विवेदी शाखा प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक अजय यादव पब्लिक रिलेशन ऑफीसर आईसीआईसीआई बैंक इटावा,आलोक कुमार सेबी रजिस्टर्ड ट्रेनर,वाइस चेयरमैन इं.अंकित तिवारी,एन.जी.आई.ग्रुप एवं प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स द्वारा दीप प्रज्जवलन कर मॉं सरस्वती को माल्यार्पण किया गया।सेमीनार के मुख्य वक्ता आलोक कुमार द्वारा बी.बी.ए.,बी.सी.ए.छात्र-छात्रा
नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयुशन में फाइनेन्स लिटरेसी जागरूकता सेमीनार का हुआ आयोजन
बी.बी.ए.विभागाध्यक्ष,राहुल पाल बी.सी.ए.विभागध्यक्ष,योगीराज पुरवार डीएलएड विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता योगेश वर्मा श्रुति अग्रवाल,अभिषेक मिश्रा,चन्द्र कुमार एवं शिवम तिवारी अकाउंटेंट का विशेष योगदान रहा।
0
Also read