अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोशियेशन के द्वारा जिला ओपन समर क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बालाजी क्रिकेट क्लब और एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के द्वारा किया गया। टॉस जीतकर बालाजी क्रिकेट क्लब के कप्तान सत्यम अवस्थी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी की तरफ से प्रकाश मिश्रा 27 कुलदीप चौहान 60 सम्राट तिवारी के 35 रनों के बदौलत टीम ने 165 रन रखा एसएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश एक शिवम यादव एक वेदांत तिवारी व सचिन को एक-एक विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्रिकेट अकादमी की टीम मात्र 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर संजीत तिवारी 19 आकर्ष परिहार 19 व सचिन सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया 12 बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप चौहान 4 सत्यम अवस्थी ने तीन तुषार वर्मा को दो विकेट प्राप्त हुए इस प्रकार बालाजी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया है।विजेता और उप विजेता टीम को पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।क्रिकेट एसोशियेसन के जिम्मेदारों ने आए हुए सभी मेहमानों का बैच लगाकर स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अख्तर अजीज खां, डा अहमद जावेद चौधरी, परवेज अहमद, सैफ मुख्तार सद्दू, इन्तिखाब आलम नोमानी,हशमत अली गुड्डू,नसीम कीर्ति, तारिक जिलानी,अंकुर माथुर,मोहम्मद आसिफ, सद्दन भाई,वीरेंद्र यादव, जमीरूल हसन,दानिश सिद्दीकी,वीरेंद्र मौर्य प्रधान, संतोष रावत, अनस उल्लाह किदवई, अजय वर्मा अज्जी एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।