अवधनामा संवाददाता
अयोध्या(Ayodhya)। उत्तर प्रदेश जमीअत -उर-राईन का मण्डलीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह जमीअत – उर – राईन अयोध्या मंडल अयोध्या के तत्वाधान में स्थानीय अवंतिका सभागार सिविल लाइस में आयोजित किया गया।
अधिवेशन की अध्यक्षता अब्दुल करीम एड्वोकेट ने की अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जमीअत-उर- राईन सिद्दीक पहलवान विशिष्ट अतिथि महासचिव जमीअत उर -राईन शमशाद आलम, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मो० कमर राईन रहे। कार्यक्रम का संचलान मोहम्मद नाजिम राईन ने किया अधिवेशन का शुभारम्भ हजरत मौलाना जनाब मोहम्मद मुक़ीत साहब ने तिलावते कुरान पाक से किया।
तद्परांत कारी नदीम सुल्तानपुरी ने नात पाक का नज़राना पेश किया
मण्डलीय अध्यक्ष जमीअत उर राईन डॉ इरफान ने सभी अतिथियों का स्वागत कर अपने स्वागत सम्बोधन में कहा जल्द ही अयोध्या मंडल में चिकित्सा क्षेत्र में समाज सेवा के अभूतपूर्व कार्य किया जाएगा। अधिवेशन को सम्बोधित करते हो पूर्व जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, श्रावस्ती महमूद आलम नईमी ने कहा जब तक हमारे अन्दर राजनैतिक चेतना जागृति नहीं होगी हमारा शोषण इसी तरह जारी रहेगा रहेगा। चेयरमैन नगर पालिका परिषद रुदौली जब्बार राईन ने कहा अपने हक लिये राईन समाज को अब मुखर होकर संघर्ष करना पड़ेगा।प्रदेश महासचिव जमीअत – उर -राईन शमशाद अलम ने कहा कि बगैर संघर्ष और तट जुटता के हम अपने अधिकारों से हासिल नहीं कर सकते प्रदेश उपाध्यक्षजमीअत-उर-राईन व संस्थापक टाटशाह वेलफेयर सोसाइटी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी अयोध्या मोहम्मद कमर ने उन्हें पुन: प्रदेश उपाध्य बनाये जाने पर प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया। और कहा राईन समाज किसी की दया ओर सहानुभूति का पात्र नहीं है हक की लड़ाई लड़ना हमारी मज़बूरी नहीं वक़्त की जरूरत है। उन्हेंने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया जल्द ही लखनऊ में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन कर अपनी तकात का एहसास कराएंगे। और प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंगे। मुख्य अतिथि जमीअत-उर-राईन मोहम्मद सिद्दीक पहलवान ने कहा राईन समाज अपने बुजुर्गों के संघर्षों को याद रखता है और उनके बताए हुए रास्ते का अनुसरण करना चाहिए हमको हक़ की आवाज को बुलंद करना चाहिए इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने फैजाबाद अयोध्या मंडल में समाज के लिए समर्पित रहने वाले दो महान विभूतियों स्वर्गीय मोहम्मद सुलेमान राईन एवं स्वर्गीय मोहम्मद कमर राईन को मरणोपरांत राइन रत्न सम्मान प्रदान किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश संरक्षक जमीअतुर राईन अब्दुल करीम एडवोकेट ने कहा कि शिक्षित परिवार समाज का आईना होता है शिक्षित लोग ही जीवन के हर क्षेत्र में विद्यावान प्रतिस्पर्धा में मजबूती से टिक कर हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकते हैं
इस अवसर पर अधिवेशन में हिदायतुल्लाह पहाड़ी, मोबीन राईन ज्वेलर्स, आजम कादरी, जुनेद राइन, राजू वारसी, परवेज करीम, रुदौली से मोहम्मद हसीन चौधरी, इनायतुल्लाह, चेयरमैन प्रत्याशी भदरसा नूर मोहम्मद, चौधरी मोहम्मद ईशा, चौधरी लाल मोहम्मद, वाहिद एडवोकेट आदि लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष सिराज अहमद,
मंडल उपाध्यक्ष आज़म क़ादरी, मंडल सचिव मोहम्मद अशफाक, मंडल सचिव मोइनुद्दीन, साबिर अली, इरफान नूर, मोहम्मद आरिफ, सोहराब राईन, इंजीनियर अब्दुल सलाम, अब्दुल जलील, तनवीर, शहंशाह, शहबाज़ सहित समाज के बुद्धिजीवी और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also read