टायरों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

0
148

अवधनामा संवाददाता

फायर बिग्रेड ने पहुंच कर पाया आग पर काबू

ललितपुर। बीती देर रात बस स्टेण्ड के पीछे गुमटी नुमा कुछ दुकानों में आग लग गयी। आग लगने से दुकान में रखे टायर व गाडिय़ों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुयी और न ही आसपास के घरों को नुकसान पहुंचा।
बताया जा रहा है कि महानगर झांसी निवासी प्रकाश खटीक, मोहल्ला नदीपुरा निवासी चपटे चच्चा व मोहल्ला सदनशाह निवासी अहमद दरोगा की आसपास गुमटी नुमा दुकानें थीं। इन दुकानों पर वह डिस्पोजल टायरों की खरीद-फरोख्त करते थे। साथ ही इंजन का सामान भी बेचते थे। बीती देर रात करीब 11 बजे दुकानों में रखे टायरों में अचानक से आग भड़क गयी। देखते ही देखते आग ने तीनों दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। आग का मंजर इतना भयावह हो गया था कि उठने वाली लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं। आग की तपन और शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र अराजक तत्वों के लिए मुफीद स्थान है, यहां शाम होते ही अराजक तत्वों का जमाबड़ा लग जाता था। समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका था। लेकिन दुकानदारों की मानें तो तीनों दुकानों में लगभग तीन लाख रुपये के नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here