अवधनामा संवाददाता
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर 221 रक्तदाताआंे ने किया रक्तदान
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा संस्था के 8वें स्थापना दिवस व महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर 118वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जे.वी. जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा व उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 221 रक्तदाताओ ने अपने लहू का दान किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने बताया कि एफबीडी परिवार विगत आठ वर्षों से जनपद में रक्तदान की क्रांति का अग्रदूत बनके उभरा है। जनपद में हजारों लोगो की जान प्लेटलेट्स, प्लाज्मा व रक्तदान करके बचाई गयी है। इसके साथ ही गाँव-गाँव मे जो रक्तदान के प्रति जागरूकता इनके माध्यम से जगाई गयी है वो सराहनीय है। मेरी राय में रक्तदान से उत्तम कार्य कोई और नही हो सकता। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती को ये सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। एफबीडी परिवार निरंतर रक्तदान शिविरों के माध्यम से जनपद के सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कभी कोई कमी नही होने दे रहा है। अब थैलासीमिया, एलास्टिक एनीमिया, कैंसर जैसी बीमारी के पीड़ितों को आसानी से रक्त मिल पा रहा है। एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती की जीवनी से प्रेरित होकर एफबीडी परिवार पिछले आठ वर्षों से पीड़ित मानवता सेवार्थ कार्य करता आया है जिसमे रक्तदान शिविर, थैलासीमिया बीमारी के लिए जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, गरीब कन्याओ की शिक्षा व विवाह सहित अनेक सामाजिक मुख्य कार्य है।