बरियावन अम्बेडकरनगर बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा दरगाह निषाद बस्ती में तख्त को लेकर हुए विवाद में ससुर ने 25 वर्षीय बहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।