अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान: चौ.नीरपाल

0
1703

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से गांव गांव में हाहाकार मचा हुआ है। केवल तीन चार घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे फसले सूख रही हैं।
हकीकत नगर स्थित कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि शासन का किसानों को 12 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा खोखला साबित हो रहा है। ऐसी भीषण गर्मी में बिजली बिल जमा ना होने से सैकड़ों गरीब लोगो के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे उनके बच्चे गर्मी में बिलख रहे हैं। बीमार पड़ रहे हैं और ऐसे भी कनेक्शन काटे गए हैं, जिनके बिल जमा किए जा चुके हैं। प्रशासन चुप बैठा है यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपए बकाया है। पिछला भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। रालोद की मांग है कि जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज के नही मिलता, तब तक किसी भी किसान की आरसी ना काटी जाए और तब तक बिजली के बिल माफ किए जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चौधरी एडवोकेट, रिंकू सोनकर और अरविंद मलिक ने कहा कि अन्नदाता की अनदेखी सरकार को बहुत मंहगी पड़ेगी। इस दौरान वरिष्ठ नेता अनुज शर्मा, कमल सोनकर, प्रदीप छोटा, नीरज कुमार, संजय सिंह, चौ.बिजेंद्र, चौ.योगेश, अनिल तोमर, विकास बालियान आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here