सेवरही एम आई गोदाम से चीनी निकासी न होने से कोटेदार परेशान

0
195

अवधनामा संवाददाता

एम आई के लापरवाही से वितरण बाधित

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील अंतर्गत सेवरही एम आई गोदाम पे किसी कारण एम आई द्वारा चार दिसंबर को निकासी बंद कर दी गई जिसके बाद वितरण को लेकर कोटेदार परेशान है।

बता दें कि पांच दिसंबर को होने वाले राशन वितरण के साथ अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड तीन किलो ग्राम चीनी वितरण होना है जिसकी निकासी कोटेदार को चार दिसम्बर तक देनी थी लेकिन तमकुहीराज तहसील अंतर्गत सेवरही एम आई गोदाम पर किसी कारण निकासी चार दिसम्बर के सुबह ही बंद कर दी गई जिसके बाद कोटेदार ने एम आई सोमेश शुक्ल से पूछा तो एम आई द्वारा कहा गया की यहां से निकासी नही होगी आप लोग सप्लाई इंस्पेक्टर से बात कीजिए। पांच दिसम्बर को जब कोटेदार ने सप्लाई इंस्पेक्टर से बात की तो सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया की कोटेदार वीरेंद्र तिवारी से एम आई की बहस हो गई है जिसके बाद एम आई निकासी बंद कर दिए। मैने इसकी सूचना उनके विभाग को दे दी है जल्द ही निस्तारण हो जायेगा वही मौजूद कोटेदार और लेबर ने बताया की एक कोटेदार से तौल कर नही देने को लेकर एम आई से बहस हो गई। जिसके बाद एम आई अपने पद हैसियत का रौब दिखाने लगे और कहे की किसी का चीनी मै लॉक नही करूंगा। देखते है कोटेदार कैसे वितरण करते है पांच दिसम्बर को समाचार लिखे जाने तक विपणन सहायक सुरेंद्र प्रताप शाही व कोटेदार रामनरेश दुबे सहित तमाम लोगो ने एम आई को समझाया लेकिन एम आई अपने जिद पर अड़े रहे। वही रामनरेश दुबे ने तरया सुजान के कोटेदार वीरेंद्र तिवारी से फोन से बात करने पर बताए कि मुझे खराब चीनी दे रहे थे मना करने पर एम आई हम पर भड़क गए तथा निकासी रोक दिए कुछ देर के बाद निकासी दिए तो हम चीनी लेकर घर आ गए। वही सेवरही गोदाम पर कोटेदार निकासी के लिए बैठे रहे, ऐसी स्थिति में ब्लॉक सेवरही के कोटेदार कार्ड धारकों में राशन व चीनी का वितरण कैसे करेंगे, एम आई के इस लापरवाही से लगभग तीस कोटेदार का निकासी रुका रहा जिसके कारण पांच दिसम्बर को वितरण बाधित रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here