अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। मा.कल्याण सिंह सभागार ऑडिटोरियम में आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2023 का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन में राज्यमंत्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया जिसमें इण्डियन फार्मर फर्टीलाईजर, मदा परीक्षण, विकास पथ एफ.पी.ओ, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, फसल बीमा एग्रीकलचर इन्श्योरेंस कम्पनी., जिला अग्रणी बैंक पी.एन.बी. आदि विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। डीडी कृषि बसन्त कुमार दुबे ने खरपतवार नियंत्रण, रसायनों के प्रयोग से होने वाले नुकसान, पोषक तत्वों के प्रबन्धन, नयी प्रजातियों, खेत की तैयारी, रसायन अनुदान, उकसा बीमारी की रोकथाम के लिये ट्राईकोडर्मा का प्रयोग किये जाने, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना एंव प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा करते हुये आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र से डा.दिनेश तिवारी द्वारा फसलों के अधिक उत्पादन प्रभावी सिंचाई व्यवस्था एवं एमएसपी पर अपना उत्बोधन दिया। उद्यान अधिकारी परवेज खान ने अपने विभाग से सम्बन्धित लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये पाईप अनुदान पर विस्तुत जानकारी दी। सहायक निदेशक मत्स्य आर.पी. वर्मा ने मछली उत्पादन कर आय दोगुनी करने सम्बन्धित कृषकों को जानकारी प्रदान की। प्रभारी प्रबन्धक अधिकारी यूपी नेडा एम.ए. खान द्वारा सोलर रूफ टॉप सोलर पम्प 3 एचपी 5 एचपी से सम्बन्धित अनुदान पर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। किसान नेता नवनीत द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम दिलाये जाने की मॉग की एवं अन्ना जानवर घूमते रहते है जिससे सडक दुर्घटनायें हो रही है इस पर प्रतिबन्ध लगाया जाये साथ ही कृषि यंत्रों के लक्ष्य बढाये जायें जिससे अधिक से अधिक कृषकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। सिचाई, बिजली एवं नहरों की सफाई आदि समस्याओं से के बारे में अवगत कराया। जिला महामंत्री भारतीय किसान यूनियन (टिकेत ग्रुप) शब्बीर खां मंसूरी ने कहा कि किसानों को बिजली कनेक्शन शीघ्र दिलायें जायें एवं अस्थायी बिजली कनेक्शनों की अवधि बढायी जाये। सहकारी समिति उपायुक्त अशोक यादव द्वारा अवगत कराया कि जनपद में समस्त सहकारी समितियों पर खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उन्होने अपील की यदि कृषकों को खाद प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही है तो कार्यालय से सम्पर्क कर समस्या से अवगत करा सकते है। भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी आर.के. स्वर्णकार द्वारा खेत तालाब योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुये कृषकों से खेत तालाब निमार्ण कराने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कृषकों की खाद, बिजली की समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण कराया जायेगा। अब वर्तमान में खाद की कोई समस्या नहीं है। कृषक उच्चाधिकारियों को समस्याओं से अवगत करायें समाधान अवश्य होगा। कृषक प्राकृतिक खेती करें। नहर सफाई के सम्बन्ध में आपके द्वारा कहा गया कि सिंचाई विभाग नहरों की सफाई टेल से करायें। अन्त में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में बिजली की समस्या है जिसका समाधान कराने का कष्ट करें। मृदा परीक्षण अध्यक्ष गिरजेश यादव द्वारा मृदा परीक्षण कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं प्राकृतिक खेती करने की अपील की, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक तरूण जामकर द्वारा भी प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। राज्यमंत्री प्रतिनिधि द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि नहरों में पानी छोडने से पहले नहरों की सफाई अवश्य करा दी जाये। मृदा कार्ड जारी कृषकों से विभाग द्वारा फीडबैक लिया जाये साथ कृषकों को बीज शोधन, भूमि शोधन के बारे मे क्षेत्र में जाकर जानकारी दी जाये। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश टोंटे ने किसानों से अपील की कि प्राकृतिक खेती करें, रसायनों का कम प्रयोग करें तथा मोटे अनाज के महत्व पर भी अपने विचार रखे। सीडीओ कमलाकान्त पाण्डेय द्वारा कृषकों से भूमि परिक्षण कराने की अपील की एवं किसान अन्ना जानवरों को न छोडें, प्राकृतिक खेती करें एवं मोटे अनाज की खेती पर ध्यान दें साथ ही विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग को कृषकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कृषकों की बिजली समस्या के समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रभावी अनुश्रवण करते हुये समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करायें साथ ही हद बन्दी एवं चकबन्दी की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं उपस्थित कृषकों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी आर.के. स्वर्णकार, ए.आर.कॉपरेटिव अशोक यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोनू मंगल, तरूण जामकर वि.व.विशे., संदीप खरे वरि.सहा., लवकुश भूषण सलाहकार एन.एफ.एस.एम., रतनेश दीक्षित तकनीकि सहायक, अजय पाल क.प्रो. आदि विभागों से कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। अन्त में उप कृषि निदेशक बसन्त कुमार दुबे द्वारा उपस्थित सभी कृषकों एवं अधिकारीगणों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।