अवधनामा संवाददाता
बिलग्राम। तहसील परिसर में सोमवार को भाकियू की मासिक पंचायत आयोजित हुई जिसमे किसानों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चाकर जोरदार ढंग से उठाया गया 06सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम संजीव ओझा को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव के नेतृत्व में तहसील में कार्यकर्ताओं की पंचायत आयोजित हुई। राजबहादुर सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा खतौनी व घरौनी बनाने का कार्य चल रहा है तमाम किसान हाथ में कागज लिए त्रुटियां सुधारने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर काट रहे हैं सही जानकारी करके संबंधित किसानों से संपर्क बनाकर त्रुटियां सुधारने का कार्य किया जाए तथा छुट्टा जानवरों की समस्या जस की तस बनी हुई है किसान बहुत ही पीड़ित व परेशान हो चुका है कोई तिथि निर्धारित करके गोवंशों को पकड़वाने का कार्य किया जाए तथा रवि की बुआई को देखते हुए सभी सरकारी केंद्रों पर डीएपी व यूरिया खाद को तत्काल प्रभाव से भेजी जाए पीसीएफ गोदाम बिलग्राम किसानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं इससे लगता हैं कि खाद की कमी बनी हुई खाद के साथ अनचाहे उत्पादन जिनकी किसानों को कोई आवश्यकता नहीं है दबाव देकर दिए जा रहे हैं तथा बिलग्राम ब्लॉक के ग्राम नीची मगरौली में तथा माधोगंज के बलजीत पुरवा में नालियां बेकार हो गई है सड़क पर बहुत कीचड़ कई बार जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है तथा अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के कुछ लोगों को नाम कहीं चढ़े हैं इसके चलते आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही हैं और छूटे नाम चढ़वाए जाएं जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके