किसान के घर में भीषण आग लगी,पांच मवेशी जिंदा जले

0
69

सूरजपुर जिले के सोनपुर गांव में बुधवार सुबह एक किसान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसान के पांच मवेशी जिंदा जल गए और खेत के लिए रखा हुआ धान भी जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।आग इतनी भीषण थी कि मवेशियों और फसल को बचाया नहीं जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मारवी और एसडीएम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित किसान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रशासन ने किसान को मुआवजा देने और उसकी सहायता करने का आश्वासन दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here