Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनहरों में पानी न छोड़ने से फसल को सूखती देख किसानों ने...

नहरों में पानी न छोड़ने से फसल को सूखती देख किसानों ने जताया गुस्सा

नहरों में पानी न छोड़े जाने के विरोध में किसानों ने किया प्रर्दशन 
महोबा । ब्लाक कबरई के सुरहा कोहारी बबेडी ग्योडी पुरा सहित आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों ने भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा के जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार के नेतृत्व में कलेक्ट्रक परिसर में जमकर प्रर्दशन किया बाद में जिलाधिकारी मृदुल चैधरी को चंदावल बांध से कमलखेडा माइनर नहर चालू कराने की मांग की। जिससे सूख रही गेहूं की फसल को बचाया जा सके। नहर न खोले जाने पर किसानों ने चिंता जताई।
मालूम हो कि किसानों ने नहरों से पानी मिलने की उम्मीद में खेतों में गेंहू की फसल की बुवाई कर दी थी, लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अभी तक नहरों को चालू नही किया है। जिससे पानी के अभाव में गंहू की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि यदि शीर्घ ही नहरों में पानी नही छोड़ा गया तो गेंहू की फसल बरबाद हो जाएगी।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्र हुए किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि बांध से निकली नहर में पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों की सूख रही फसल को बचाया जा सके। डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि अर्जुन परियोजना नहर के माध्यम से चंदावल बांध में लहच्यूरा बांध से पानी लाया जाए। जिससे किसानों को समय से सिंचाई के लिए पानी मिल सके। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के प्रमुख महासचिव शंतराम त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेंद तिवारी महोबा तहसील अध्यक्ष राकेश यादव, महोबा तहसील अध्यक्ष यूवा शिशुपाल सिंह परिहार, कबरई ब्लाक अध्यक्ष दीपक कुमार त्रिपाठी, तहसील सचिव अरविंद सिंह परिहार आदि मौजूद रहे किसानों में, जीतेन्द्र सिंह गयोडी, अजीत प्रताप सिंह, बिपिन सिंह प्रधान मबई खुर्द, प्रधान कौहारी, पूर्व प्रधान बबेडी, पुष्पेंद्र, रामस्वरूप कुशवाहा, आदि शामिल रहे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular