चार सूत्री मांगो को लेकर जय जवान जय किसान ने दिया धरना
महोबा । जिले में मूंगफली क्रय केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई थी, लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान एंव अन्य समस्याओं का समाधान नही हुआ। सैकड़ों किसान मूूंगफली के भुगतान के लिए अभी तक चक्कर काट रहे है, चार सूत्री मांगो को लेकर जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने बुधवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही धरना स्थल पर जमकर नारे बाजी की।
किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि किसानों की मूंगफली खरीद हो जाने के दो माह बाद भी अभी तक मूंगफली फसल का भुगतान नही हुआ है, जबकि फोन पे के माध्यम से किसानों से कमीशन लिया गया है जिसकी सूची भी संलग्न है। किसान रामेशवर पुत्र रज्जू निवसी ग्राम कुनाटा तहसील कुलपहाड़ ने सूपा क्रय केन्द्र में मूंगफली की बिक्री थी, जिसमें साथ कुंतल 55 किलो मूंगफली की फीडिंग नहील की गई, और लगभग 35 कुंतल मूंगफली का भुगतान शेष है किसान को मजबूर करके 20 हजार रुपये फोन पे पर कमीशन लिया गया। जिसकी रसीद संलग्न है।
किसान मोहन पुत्र रामस्वरूप निवासी छानीकला ने चिचारा मूंगफली क्रय केन्द्र में साढे चार कुंतल मूंगफली की बिक्री की थी, इसी तरह अन्य किसानों मूंगफली खरीद के लिए टोकन जारी कर दिया गया है, लेकिन मूंगफली की खरीददारी आज तक नही की गई। जिससे किसानों को खुले बाजार में औने पौने दामों पर मूंगफली की बिक्री करनी पड़ी। धरना देने वालों में जय जवान जय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुलाब सिंह,चंद्रभूषण राजपूत, मनोहर सिंह राजपूत, निर्भाल सिंह, रूपेंद्र सिंह राजपूत, सुरेश कुमार, तमाम किसान मौजूद रहे।
Also read