नजीबाबाद – भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले कार्यालय जारी! चौधरी सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है! कुछ दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों को 30 नवंबर का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया था, 2 दिसंबर तक कार्य शुरू न होने पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया किसानों का आरोप है कि 30 नवंबर को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर दिया गया था अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया जिससे भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे ही पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पहुंचना शुरू हुए तो पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी कार्यालय पर मौजूद नहीं थे जिससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया! किसानो ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा! इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह, महिपाल सिंह, जितेंद्र हुड्डा, कुलदीप मोर, शहजाद मलिक, जकी मलिक, विपिन ठाकुर, मो० कादिर, सोनू, आदेश कुमार, फूल सिंह तेजपाल, सहदेव सिंह, मो० अमजद, सौरभ सिंह, एवं तमाम किसान संगठन के लोग मौजूद रहे!
Also read