अवधानामा संवाददाता
रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार अधियारा टोला का मामला
कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। यहां एक किसान खराब मौसम को देखकर खेत में काम करने चला गया। इस दौरान तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। किसान जब तक बचने की कोशिश करता उससे पहले आकाशीय बिजली उसके ऊपर कहर बनकर टूट गई। बिजली से झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई।
रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार में बारिश के बीच बुधवार को बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। टेकुआटार के अंधियारा टोला का रहने वाले 55 वर्षीय किसान राकेश खरवार पुत्र मंगल खरवार मौसम खराब होता देख सुबह आठ बजे ही खेत पहुंच गए और सरसों की फसल काटने लगे। इसी बीच वर्षा के बीच तेज चमक के साथ बिजली गिरी और गंभीर रूप से झुलस गए। स्वजन रामकोला उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। राकेश की मौत से घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा था है आकाशीय बिजली गिरने से मरे किसान राकेश खरवार का परिवार अत्यंत गरीब है।