पनवाड़ी थाना क्षेत्र में खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान काे सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टराें ने
उसे मृत घाेषित कर दिया। इस घटना से परिजनों को कोहराम मच गया है। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
पनवाड़ी थाना क्षेत्र के फंदना गांव निवासी किसान भवानीदीन (68) पुत्र कडोरा अपने खेत पर मूंगफली की फसल उखाड़ रहा था, तभी उसे जहरीले सांप ने डस लिया जिससे किसान अचेत हो गया। अचेतावस्था में परिजनों ने किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया, जहां किसान की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय पहुंचते ही डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान की तीन संतान बताई जा रही हैं, जिसमें बड़ा बेटा खेमचंद, दूसरा बेटा परमलाल हैं और तीसरे बेटे राज बहादुर की पूर्व में मौत हो चुकी है। घटना से पत्नी रामदुलारी का रो-रोकर बेहाल है।